राजस्थान में 70 विधायकों के टिकट अधर में, कांग्रेस नए चेहरे को दे सकती है मौका!
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची फाइनल करने पर मंथन कर रही है। राज्य में फ़िलहाल कांग्रेस की सत्ता है, इसलिए सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए पार्टी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है। इस कारण से लगभग 70 विधायकों के टिकट पर तलवार लटकी है। इस महीने के आखिर उम्मीदवारों की सूची आ जाएगी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
खबर के मुताबिक, प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने इशारा दिया है कि टिकट का फार्मूला सिर्फ जिताऊ और टिकाऊ होगा। पार्टी ने अपने स्तर पर सर्वे कराए गए है। जिन विधायकों की रिपोर्ट ठीक नहीं है, उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस बार टिकट देने भी सख्ती बरतने की बात कही है। जिन विधायकों ने उनकी सरकार गिरने से बचाने में मदद की, उनके प्रति पार्टी को उदार रवैया अपनाना चाहिए।
आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची
प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने स्पष्ट कर दिया कि अगर नेता अपनी तरफ ही देखते रहेंगे तो वर्कर कांग्रेस पार्टी के लिए क्यों लड़ेगा? कार्यकर्ता तभी पार्टी के लिए लड़ेगा, जब उसे लगेगा कि मेरा पार्टी में भविष्य है।