दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा, तो गठबंधन क्यों?
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी और अन्य पार्टी तैयारी में जुटा है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के मकसद से 26 विपक्षी दल एक साथ आए। उन्होंने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा। कांग्रेस की एक बैठक के बाद नेताओं ने बयान दिया कि पार्टी की तरफ से दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर मजबूत तैयारी करने को कहा गया है। इस बयान के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने दिल्ली लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला किया है, तो INDIA गठबंधन का क्या मतलब है?
Rahul Gandhi लद्दाख दौरे पर हो सकते हैं रवाना, लोकसभा चुनाव को लेकर बना सकते हैं रणनीति
इसे लेकर आम आदमी पार्टी नेता विनय मिश्रा ने कहा कि ये कांग्रेस नेता का बहुत हैरान करने वाला बयान है। ऐसे बयानों के बाद गठबंधन का क्या औचित्य रह जाता है? अब अरविंद केजरीवाल को फैसला करना चाहिए कि आगे क्या करना है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इसे लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, कांग्रेस की तीन घंटे की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई। क्या कमजोरियां हैं? उसपर कैसे काम किया जाए? दिल्ली की सात सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, इसलिए ये कहना कि हम दो सीटों पर लड़ेंगे, चार सीटों पर लड़ेंगे या बाकी पर काम नहीं करेंगे... ऐसा कुछ नहीं है।