राजस्थान में कांग्रेस सरकार के होते हुए भी कार्यकर्ताओं ने कहा, हमारी नहीं सुनी जाती
राजस्थान में जल्द ही दो से तीन महीने में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Legislative Assembly Election) होने वाले हैं। राजस्थान के अलवर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतुष्टि दिखाई दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलवर में कांग्रेस लोकसभा प्रभारी से कहा कि पार्टी की सरकार होने के बाद कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जाती। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जाता है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के भाजपा निकालेगी परिवर्तन यात्रा, ये रहेगा शेड्यूल
कार्यकर्ताओं ने शिकायत करते हुए कहा, जब हमारी सरकार में हमारी ही नहीं सुनी जाती तो फिर किस के लिए काम करें। बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव (Baljeet Yadav) पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने पार्टी को जड़ से ही खत्म कर दिया। अपराध चरम सीमा तक पहुंच गया है। हमें ये भी नहीं पता कि हम लोग घर सुरक्षित पहुंचेंगे या नहीं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिकायत करते हुए कहा, बहरोड़ के विधायक खुद के नाम पर वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने ही पूरा काम कराया है। विधायक का इसमें कुछ नहीं लगा है। उन्होंने आगे लोकसभा प्रभारी से निवेदन करते हुए कहा कि चुनाव में अब दो महीने ही बचे हैं, इसलिए कार्यकर्ता की सुनें ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर पार्टी को जीता सकें। इस पर अलवर प्रभारी हिम्मत पटेल ने कहा कि मैं आपकी भावनाओं को समझता हूँ, आपकी समस्या को लेकर पार्टी के आला अधिकारियों से बात करूंगा। आने वाले चुनाव में एकजुट होकर लग जाएं ताकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनें।