DMK नेता TKS Elangovan ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को पहले हिंदू धर्म में लागू किया जाना चाहिए
डीएमके नेता TKS Elangovan ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान आने के बाद कहा कि इसे पहले हिंदू धर्म में लागू किया जाना चाहिए। एससी/एसटी समेत हर व्यक्ति को देश के किसी मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
डीएमके नेता ने कहा कि हमें समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) सिर्फ इसलिए नहीं चाहिए क्योंकि संविधान ने हर धर्म को सुरक्षा दी है। उन्होंने अपने बयान में पीएम मोदी के भोपाल में हुए बीजेपी के कार्यक्रम 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' में समान नागरिक संहिता का जिक्र किया।
पढ़े: PM Modi ने पूछा सवाल, इस्लाम का जरूरी हिस्सा है Triple Talaq तो मुस्लिम देशों में क्यों नहीं
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। हमें याद रखना है कि भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है। विपक्षी दल अगर मुसलमानों के सही मायने में हितैषी होते तो ज्यादातर मुस्लिम भाई-बहन शिक्षा और रोजगार में पीछे न रहते, मुसीबत की जिंदगी जीने के लिए मजबूर न होते।