DNA Bill वापस लेने पर कांग्रेस नेता Jairam Ramesh ने कहा, सरकार पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं चाहती थी
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने डीएनए टेक्नोलॉजी विधेयक को वापस लेने के लिए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं चाहती थी, इसलिए इस विधेयक को वापस ले लिया गया।
इसे लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि कल मोदी सरकार ने चुपचाप डीएनए टेक्नोलॉजी विनियमन विधेयक, 2019 को वापस ले लिया। इस विधेयक को लेकर एस एंड टी स्थायी समिति ने विस्तार से जांच कर कई महत्वपूर्ण संशोधनों का सुझाव दिया था। यह सुनिश्चित किया जा सके कि विधेयक के प्रावधानों का दुरुपयोग न हो। कांग्रेस नेता ने बताया कि स्थायी समिति के कुछ सदस्यों ने असहमति के नोट भी प्रस्तुत किए थे। समिति की रिपोर्ट 3 फरवरी, 2021 को प्रस्तुत की गई थी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने कहा कि अब केंद्रीय सरकार इस बारे में कहती है कि विधेयक के अधिकांश प्रावधानों को पहले ही आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) अधिनियम, 2022 का हिस्सा बना दिया गया है और इसलिए डीएनए विधेयक की जरूरत नहीं है।
पढ़े: Priyanka Chaturvedi ने कहा, Eknath Shinde है अवैध मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि असल कारण यह है कि सरकार स्थायी समिति के दिए गए सुझावों को नहीं अपनाना चाहती थी और इसलिए अपनी रिपोर्ट जल्द सौंपने के लिए दबाव डालने के बाद इसे अनदेखा करने का फैसला किया। डीएनए विधेयक को लेकर आलोचकों की जो आशंकाएं थी, वह अब सही साबित हुई हैं। बता दें कि सोमवार को विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने डीएनए विधेयक को वापस ले लिया था। डीएनए टेक्नोलॉजी विधेयक, जुलाई 2019 में लोकसभा में पेश किया गया था। इस विधेयक को जांच के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन पर एक संसदीय पैनल के पास भेजा गया था।
पढ़े: कर्नाटक विधानसभा के बारे में