राजस्थान बीजेपी में शुरू हुई गुटबाजी, नेता कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को बताया भ्रष्ट
राजस्थान में चुनाव से पहले ही बीजेपी में गुटबाजी उभरकर सामने आ रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल को भ्रष्ट बताया है। मेघवाल ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी को शिकायत करने की बात कही है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
कैलाश मेघवाल ने अर्जुन मेघवाल पर आरोप लगाकर कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों से बचने के लिए वह राजनीति में आए हैं। वह तो चोर नंबर एक है। अर्जुन राम मेघवाल धीरे-धीरे आगे बढ़ गया, सांसद से केंद्रीय मंत्री बन गया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखते हुए कहा कि मैं सच बोलने से किसी से नहीं डरता, अगर उनसे भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो मैं संतुष्ट नहीं हो पाउँगा।
Supriya Sule ने कहा, NCP पार्टी में कोई टूट नहीं, Ajit Pawar हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता
उन्होंने आगे कहा कि अर्जुन मेघवाल जब अफसर रहें, तब भी उन्होंने बहुत भ्रष्टाचार किया था। पूर्ववर्ती सरकार के समय भ्रष्टाचार किया, उसके मुकदमे आज चल रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफों के पूल बाँध दिए और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शाहपुरा को नया जिला बनाया, वर्तमान सरकार ने विधानसभा मुख्यालय को जिला बनाया है, जबकि जिला बनाने के लिए कोई आंदोलन नहीं किया गया। विपक्ष की ओर से सत्ताधारी पार्टी की ओर से जिला अस्पताल सहित तमाम सुविधाएं सरकार ने मुहैया करवाई है।