वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने G20 शिखर सम्मेलन को लेकर कहा, भारत ने सभी मुद्दों पर सहमति हासिल की
भारत के G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) के सफलता पूर्वक आयोजन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि G20 सम्मेलन में हर विषय पर खुलकर विस्तार से चर्चा की गई थी। भारतीय दल ने सभी मुद्दे को बेहतर तरीके से पेश किया, जिससे लगभग मुद्दों पर सहमति बनाने में मदद मिली। साथ ही रूस यूक्रेन मुद्दे पर भी साझा सहमति बनी।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत भाजपा दे सकती है नए चेहरों को मौका
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि मैं दिल्ली घोषणा पत्र से संतुष्ट हूं। इस पर सहमति के पहले दिन ही घोषणा कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्षेत्र में भारत की नई पहचान बनी है। MSME के लिए डिजिटल तकनीक फायदेमंद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि G20 के सदस्य देशों ने हम पर भरोसा जताया और सहयोग किया। यह बैठक कई शहरों में हुई, जिसमें भारतीय दलों ने अच्छा काम किया। G20 सम्मेलन से पूरी दुनिया में भारत की नई छवि बनी है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इसके आगे वित्त मंत्री ने कहा कि विकास अहम है। हर क्षेत्र में लोगों को नौकरियां और महिलाओं की भागीदारी बढ़ी हैं। भारत से 22 देश रुपये मुद्रा में व्यापार करने को तैयार है। इस बैठक में क्रिप्टो एसेट्स, वैश्विक ऋण, वर्ल्ड बैंक, ब्रेटन वुड्स इंस्टीट्यूशन- इंटरनेशनल मॉनेटरी फोरम में सुधार की जरूरत जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई है। सभी देश अलग-अलग कोशिश करें, इसके बजाय हमें सामूहिक कार्रवाई करने की जरूरत है।