IANS CVoter Survey: तेलंगाना और राजस्थान के मुख्यमंत्री से सबसे ज्यादा नाराज है वोटर्स
देश में साल के आखिरी में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन पांचों राज्यों में तेलंगाना, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश की सरकारों के खिलाफ लोगों में संतोष की स्थिति है। आईएएनएस सीवोटर (IANS CVoter) सर्वे के मुताबिक, जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उनमें से वोटर्स तेलंगाना और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से सबसे ज्यादा नाराज हैं। इस सर्वे में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायकों को मतदाताओं के सबसे कम गुस्से का सामना करना पड़ा।
तेलंगाना और राजस्थान के मुख्यमंत्री को मौजूदा विधायकों की तुलना में बहुत ज्यादा एंगर इंडेक्स स्कोर (गुस्से) का सामना करना पड़ रहा है। तेलंगाना में 27.6 और राजस्थान में सिर्फ 28.3 मतदाता मौजूदा विधायकों से नाराज हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में यह आंकड़ा अलग है। सर्वे के मुताबिक, 44 प्रतिशत के स्कोर के साथ वोटर्स में मौजूदा विधायकों को लेकर असंतोष हैं। आंध्र प्रदेश में 44.9, मिजोरम में 41.2 और मध्य प्रदेश में 40.4 वोटर्स मौजूदा विधायकों से नाराज हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
अगर मुख्यमंत्री की बात की जाए तो आईएएनएस सीवोटर के सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर लोगों के बीच सबसे कम असंतोष है। राज्य स्तर के शासन से नाराज़ हर 100 मतदाताओं में से, भूपेश बघेल की संख्या सबसे कम 25.4 है। इसका अर्थ यह भी है कि वह इनमें से सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं।
मिजोरम में 38 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम किए गए फाइनल
सबसे ज्यादा असंतोष और गुस्सा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को लेकर है, उनसे 50.2 मतदाता सबसे ज्यादा नाराज हैं। इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है, उनका स्कोर 49.2 है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी का स्कोर 35.1 है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्कोर 27 और मिजोरम के सीएम जोरमथांगा का स्कोर 37.1 है।