मणिपुर दौरे पर India गठबंधन के सांसद होंगे रवाना
मणिपुर में हो रही हिंसा को 3 महीने पूरे होने वाले हैं। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहा है और सरकार से जवाब मांग रहा है। इसी के तहत विपक्ष का ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सांसद गौरव गोगोई ने इस बारे में कहा कि प्रधानमंत्री शायद मणिपुर को भूल गए हैं लेकिन हम नहीं भूले हैं इसलिए हम पीड़ितों के बीच जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हिंसा प्रभावित जगहों पर जाना मुश्किल है, लेकिन हम राज्य में जारी हिंसा से प्रभावित लोगों से राहत कैंप में जाकर मुलाकात करेंगे। हम जानना चाहते हैं कि हिंसा से प्रभावित हुए लोगों के लिए सरकार आखिर क्या कर रही है। हम संसद में मणिपुर के लोगों की बात रख सकें इसलिए हम वहां जा रहे हैं।
इस बारे में लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम लोग मणिपुर के लोगों का दुख और पीड़ा जानने जा रहे हैं। यह समस्या गंभीर होती जा रही है। मणिपुर में जातीय दंगा हो रहा है, सरकार मणिपुर को लेकर गंभीर नहीं है। मुझे लगता है कि सरकार मणिपुर मामले में कुछ छुपा रही है।
बता दें कि मणिपुर के दौरे पर विपक्षी गठबंधन इंडिया के कुल 21 सांसद जा रहे हैं, जिसमें कांग्रेस के 4 सांसद, JDU के 2 सांसद, TMC के 1 सांसद, DMK के 1 सांसद, RLD का 1 सांसद, शिवसेना( UBT) का 1 सांसद, AAP से 1 सांसद के अलावा दूसरे विपक्षी दलों के 10 और सांसद डेलिगेशन का हिस्सा होंगे।