कांग्रेस नेता Jairam Ramesh ने कहा, LK Advani की बात याद आ रही है, जिसमें Narendra Modi को इवेंज मैनेजर बताया था
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार जी-20 शिखर सम्मेलन का उपयोग चुनावी फायदे के लिए कर रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि जी-20 का गठन 1999 में हुआ था, जिसके 19 देश और यूरोपीय संघ सदस्य हैं। अब तक बारी-बारी से 17 देशों में जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित हो चुका है, और अब यह भारत में आयोजित होगा, लेकिन इसे लेकर चुनावी अभियान चलाया जा रहा है और माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, वैसा किसी भी दूसरे देश में नहीं हुआ।
कांग्रेस ने किया इशारा, दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर पार्टी लड़ेंगी चुनाव
उन्होंने दावा किया कि इसके जरिए लोगों का ज़रूरी मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है। हमें याद रखना चाहिए कि इसी दिल्ली में 1983 में 100 से ज्यादा देशों का गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है, लेकिन उस समय सरकार ने चुनावी फ़ायदे के लिए उसका इस्तेमाल नहीं किया।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
जयराम रमेश ने आगे कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की वह बात याद आ रही है, जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को एक शानदार इवेंट मैनेजर बताया था। जनता का ध्यान भटकाने के लिए असल में प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं।