JP Nadda ने Mamata Banerjee पर निशाना साधते हुए कहा, बंगाल में जंगल राज हावी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल एक समय देश के पुनर्जागरण का पालना था, लेकिन अब यह तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 'कुशासन' की वजह से पिछड़ रहा है। नड्डा के बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने भी पलटवार किया। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में विकास के एक नये युग की शुरुआत की है।
15 अगस्त को PM Modi करेंगे झंडारोहण, राष्ट्र को करेंगे संबोधित
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल में 'जंगल राज' का आरोप लगाकर कहा कि उन्हें 'लोकतंत्र की चैंपियन' के तौर पर व्यवहार करना बंद कर देना चाहिए। पश्चिम बंगाल किसी समय पर पूरे देश के लिए पुनर्जागरण लेकर आया था, बंगाल ही पूरे देश को रास्ता दिखाता था, लेकिन पिछले कुछ समय से राज्य पिछड़ गया है। तृणमूल कांग्रेस का कुशासन आया, परिणामस्वरूप आज पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मामले में शीर्ष पर है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
जिसे लेकर तृणमूल कांग्रेस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि बीजेपी पाखंड कर रही है, जेपी नड्डा विपक्ष के खिलाफ वंशवाद की राजनीति का मुद्दा उठाती है लेकिन वह खुद अपने घर में वंशवादी नेताओं का पोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के नेतृत्व ने बंगाल को एक समृद्ध युग दिया है। झूठी सूचना देने से सच्चाई नहीं बदलेगी।