Kiran Rijiju को Priyanka Chaturvedi ने दिया जवाब, मैं आप पर तब यकीन करूंगी जब PM Modi मणिपुर जाएंगे।
मणिपुर हिंसा के मामले में विपक्ष दल के कुछ सदस्य राज्य के दौरे पर गए हैं। दूसरी तरफ संसद में हंगामा चल रहा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मणिपुर गए विपक्षी दलों के सांसदों से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए विकास को जरूर देखें।
दरअसल विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर मोदी सरकार के मंत्री लगातार हमलावर हैं। विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि मैं पी.चिदंबरम जी को जमीनी हकीकत दिखाने के लिए मणिपुर राज्य ले जाना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने पिछले 9 सालों के दौरान उत्तर-पूर्व में उससे ज्यादा एयरपोर्ट और हेलीपोर्ट बनाए हैं, जितने कांग्रेस सरकार ने 6 दशकों में बनाए थे।
असल में पी चिदंबरम ने सरकार के उस दावे पर सवाल उठाए थे, जिसमें पिछले 7 साल में 74 एयरपोर्ट बनाने की बात कही गई थी। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने जवाब तो पी चिदंबरम को दिया था, लेकिन उनके ट्वीट पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने जवाब देकर लिखा कि मैं आप पर तभी यकीन करूंगी जब माननीय प्रधानमंत्री या फिर कोई कैबिनेट मंत्री दिल्ली से मणिपुर के इंफाल पहुंच जाएंगे। (आपकी जानकारी के लिए, मणिपुर लगभग 90 दिनों से जल रहा है।)"
बता दें कि विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर राज्य के दौरे पर गया है। इसमें अधीर रंजन चौधरी और लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई के अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की महुआ माजी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पी पी मोहम्मद फैजल, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एन के प्रेमचंद्रन और वीसीके से टी. तिरुमावलावन और डी रविकुमार शामिल रहे।