किशन रेड्डी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, इसका एक साथ चुनाव करवाने से कोई लेना-देना नहीं
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री किशन रेड्डी (Kishan Reddy) ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे और इसका विधानसभा-लोकसभा चुनाव एक साथ होने से कोई लेना-देना नहीं है। केंद्र सरकार ने अब तक ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने G20 शिखर सम्मेलन को लेकर कहा, भारत ने सभी मुद्दों पर सहमति हासिल की
बता दें कि केंद्र सरकार ने लोकसभा, राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ करवाने को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि अगर चुनाव अलग-अलग समय पर किए जाते हैं तो समय ज्यादा खर्च होगा, इससे देश का विकास कैसे होगा। मैं चाहता हूं कि इस पर खुलकर बहस हो। उन्होंने तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव सही समय पर होंगे। तेलंगाना चुनाव का ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से कोई संबंध नहीं हैं। किशन रेड्डी ने आगे कहा कि भाजपा तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी।