ममता बनर्जी ने कसा तंज, इंडिया की दो बैठक के बाद ही सिलेंडर के 200 रुपए दाम कम हो गए
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए जाने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की दो बैठक हुई और सिलेंडर के दाम कम कर दिए गए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र किया जारी
तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि पिछले दो महीने में 'इंडिया' गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुई और आज हम यह नतीजा देख रहे हैं कि एलपीजी गैस की कीमत 200 रुपये कम कर दी गई है। ये है #INDIA का दम!''
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
ममता बनर्जी की इस पोस्ट को आम आदमी पार्टी (AAP) नेता अरविंद केजरीवाल ने भी शेयर किया है। 26 दलों की गठबंधन 'इंडिया' की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी, जिसकी मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की थी। दूसरी बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई थी।