मणिपुर हिंसा को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
संसद के दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा मामले को लेकर हंगामे का दौर जारी है। संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हो रहा है, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तब वहां विपक्षी दलों के सांसद हंगामा करने लगे, जिसे देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही को सोमवार 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि मानसून सत्र में अभी तक एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है, जब विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों ही सदनों की कार्यवाही को स्थगित ना करना पड़े। विपक्ष मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बयान देने की मांग कर रहा है, वहीं सत्ता पक्ष कहता है कि वह इस पूरे मामले पर सदन में चर्चा को तैयार है।