कांग्रेस नेता Manish Tiwari ने तमिलनाडु के राज्यपाल RN Ravi पर जमकर निशाना साधा, कोई भी वकील नहीं दे सकता मंत्री को बर्खास्त करने की सलाह।
तमिलनाडु राज्य के मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को लेकर राज्यपाल के फैसले ने सभी को चौंका दिया है। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने गिरफ्तार मंत्री बालाजी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने का फैसला सुना दिया। हालांकि फैसला सुनाने के पांच घंटे बाद ही इसे बदलना पड़ा।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इस मामले में बताया गया कि मंत्री की बर्खास्तगी का फैसला कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। राज्यपाल अब इस मामले को लेकर अटॉर्नी जनरल से सलाह लेंगे।
बता दें कि राज्यपाल के इस फैसले को लेकर खूब विवाद हुआ। अब कांग्रेस नेताओं ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं।
इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पेशे से वकील मनीष तिवारी ने राज्यपाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी राज्यपाल को ऐसी सलाह नहीं दे सकता है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के राज्यपाल को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि तब तक किसी मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जा सकता है जब तक उनके खिलाफ आरोप साबित नहीं हो जाते हैं।
पढ़े: Rahul Gandhi ने Manipur के मोइरांग में राहत शिविरों का किया दौरा, राज्यपाल से भी मिलेंगे
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी वकील ऐसा करने की सलाह राज्यपाल आरएन रवि को नहीं दे सकता है। संविधान उन्हें किसी मंत्री को बर्खास्त करने की इजाजत नहीं देता है। क्योंकि दोषी साबित होने तक निर्दोष ही माना जाता है।
पढ़े: आगामी चुनाव छत्तीसगढ़ के बारे में