केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya ने कहा, कोरोना के नए वेरिएंट एरिस को लेकर चिंता की जरूरत नहीं
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन अभी भी महामारी का खतरा खत्म नहीं हुआ है। महाराष्ट्र में ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट एरिस (Eris) का पहला मरीज मिलने से खतरा बढ़ गया है।
कांग्रेस सांसद Adhir Ranjan Chowdhury ने कहा, Rahul Gandhi ने संसद में नहीं दिया कोई असंसदीय बयान
इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि नए वेरिएंट एरिस को लेकर चिंता की जरूरत नहीं है। सरकार इस पर लगातार नजर बनाए हुए है। अभी जीनोम सीक्वेंसिंग बंद नहीं की गई है, और स्थिति नियंत्रण में है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि कोरोना वायरस का नया एरिस वेरिएंट सबसे पहले ब्रिटेन में पाया गया था, जिसके बाद से ये तेजी से फैल रहा है। ब्रिटेन समेत कुछ देशों में हाल के दिनों में एरिस कोरोना वेरिएंट के मरीज बढ़ने की बात सामने आई है। एरिस कोरोना वेरिएंट के मुख्य लक्षण गले में खराश, नाक बहना, बंद नाक, छींकें आना, सूखी खांसी, सिरदर्द, कफ, मांसपेशियों में दर्द और सूंघने की क्षमता प्रभावित होना है।