विपक्षी दलों की होगी अब शिमला में Meeting, Rahul Gandhi ने कहा, यह विचारधारा की लड़ाई है
पटना में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष दल एकजुट हुए हैं। विपक्ष ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधकर कहा कि विपक्ष का साथ आना ही देश के हित में है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम एक कॉमन एडेंडा तय कर रहे हैं। एकजुट होकर हमें 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना होगा। सारे विपक्षी दल शिमला में 12 जुलाई को बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में तय किया जाएगा कि आगे किस तरह से बढ़ना है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बारे में कहा कि हम अगली बैठक में इस विषय पर गहराई से चर्चा करेंगे। यह विचारधारा की लड़ाई है, थोड़े-थोड़े मतभेद जरूर होंगे, लेकिन हम साथ हैं। बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि अगली बैठक में तय किया जाएगा कि कौन कहां लड़ेगा।
पढ़े: Patna में हुई विपक्षी दलों की बैठक, Nitish Kumar ने निभाई मुख्य भूमिका
उद्धव ठाकरे ने बैठक के बाद कहा कि हमारी विचारधारा दूसरे विपक्षों से अलग है, लेकिन देश एक है। जो लोग देश में तानाशाही लाना चाहते हैं हम उसका विरोध करेंगे। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो भी जम्मू कश्मीर में हुआ वो पूरे देश में हो रहा है। बीजेपी देश में आरएसएस का एजेंडा लागू करना चाहती है।