Mizoram Legislative Assembly Elections 2023: चुनाव आयुक्त चुनावी तैयारियों की जांच के लिए जाएंगे मिजोरम के दौरे पर
इस साल के आखिर में उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग की एक टीम चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर जाने वाली है।
खबर के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल 29 अगस्त से 31 अगस्त तक मिजोरम राज्य के आइजोल शहर में रहेंगे। बता दें कि किसी भी राज्य में चुनाव से पहले चुनाव आयोग की टीम उस राज्य का दौरा करती है और चुनावी तैयारियों का जायजा लेती है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और राजस्थान में अक्टूबर और नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। जिसके तहत पिछले हफ्ते ही चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य का दौरा किया था। इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस समय मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट पार्टी सत्ता में है।