MK Stalin ने किया दावा, 2024 के चुनाव तय करेंगे देश में लोकतंत्र रहेगा या नहीं
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में 2024 के आम चुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा कि साल 2024 के आम चुनाव तय करेंगे कि देश में लोकतंत्र रहेगा या नहीं। लोकतंत्र के कारण ही इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) ने अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
स्टालिन ने अपने पिता और पांच बार के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की पांचवीं पुण्यतिथि पर सम्बोधन करते हुए कहा कि ये वो चुनाव नहीं है जो पांच साल में एक बार आता है, यह चुनाव यह तय करने के लिए है कि भारत में लोकतंत्र रहेगा या नहीं?
स्टालिन ने आगे कहा कि डीएमके एक क्षेत्रीय पार्टी है और अब आपके करुणानिधि के सपने को साकार करने का समय आ गया है कि द्रमुक (डीएमके) को हमेशा एक ऐसी पार्टी के रूप में कार्य करना चाहिए जो यह सुनिश्चित करें कि राज्यों को उनके उचित अधिकार मिले।