प्रधानमंत्री Narendra Modi अमेरिका की यात्रा के बाद Egypt के लिए हुए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अमेरिका की राजकीय यात्रा खत्म करने के बाद मिस्र (Egypt) के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत की और वहां अमेरिकी संसद के सत्र को भी संबोधित किया।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि यह प्रधानमंत्री मोदी की मिस्र की पहली यात्रा है। मिस्र में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति अल सीसी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और कुछ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कारोबार एवं आर्थिक सहयोग के नये क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेंगे। अल-सीसी ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी और उसी समय उन्होंने प्रधानमंत्री को मिस्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया था।
पढ़े: विपक्षी दलों की होगी अब शिमला में Meeting, Rahul Gandhi ने कहा, यह विचारधारा की लड़ाई है
प्रधानमंत्री मोदी अल हकीम मस्जिद जायेंगे, जिसका पुनरुद्धार बोहरा समुदाय के सहयोग से किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों और वहां मौजूद भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे।