एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने किया दावा, मायावती बीजेपी के संपर्क में है
लोकसभा चुनाव को लेकर मुंबई में इंडिया गठबंधन के नेताओं की दो दिवसीय बैठक होने वाली है। इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) को लेकर दावा किया कि वह बीजेपी के संपर्क में हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने कहा कि मायावती ने जो फैसला लिया, उसको लेकर लोगों को सोचना होगा। मैं इस बारे में पहले भी कह चुका हूं कि मैं विपक्ष में हूं, इस मामले में कोई भ्रम नहीं है। देश में अगर परिवर्तन की बात आए तो एक गठबंधन तैयार है।
विधानसभा चुनाव से पहले तेलंगाना कांग्रेस की बैठक में हुआ हंगामा
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे। अकाली दल को लेकर उन्होंने कहा कि अकाली दल का साथ में आना मुश्किल है क्योंकि पंजाब में आप और कांग्रेस साथ हैं।