भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में न बुलाने पर उमा भारती ने कहा, शायद वे घबरा गए
भाजपा ने अपनी ही नेता उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में आमंत्रित नहीं किया। इस यात्रा को लेकर भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि हो सकता है कि वे घबरा गए होंगे कि कही अगर मैं वहां हुई तो जनता का ध्यान मुझ पर ही होगा। उमा भारती ने कहा कि अगर 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मध्य प्रदेश राज्य में सरकार बनाने में मदद की तो मैंने भी उन्हें साल 2003 बड़ी बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद की थी।
वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए बनाई गई कमेटी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे चेयरमैन
उन्होंने आगे कहा कि मैं सिंधिया को भतीजे के रूप में स्नेह करती हूँ, लेकिन कम से कम मैं यात्रा के शुभारंभ पर आमंत्रित किए जाने के योग्य थी, भले ही मैं वहां नहीं जाती। लेकिन मैं फिर भी भाजपा के लिए प्रचार करूंगी और वोट मांगूगी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इसे लेकर भाजपा ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन कांग्रेस ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा को सुर्खियों में लाने वाले राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से एक उमा भारती को नजरअंदाज किया जा रहा है।