Patna में हुई विपक्षी दलों की बैठक, Nitish Kumar ने निभाई मुख्य भूमिका
बिहार के पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में यह बैठक हो रही है। इसमें कई दलों के नेता शामिल हुए हैं। इस बैठक में देश भर के बीजेपी विरोधी दल के नेता शामिल हो रहे हैं, इन नेताओं को एकजुट करने में नीतीश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई हैं।
पढ़े: विदेश सचिव Vinay Kwatra ने बताया, India-America के बीच हुए कई अहम समझौते
इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे (कांग्रेस अध्यक्ष), राहुल गांधी (पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष), नीतीश कुमार (JDU नेता, CM बिहार), उद्धव ठाकरे/आदित्य ठाकरे (शिवसेना नेता), एम के स्टालिन (DMK अध्यक्ष, CM तमिलनाडु), अरविंद केजरीवाल (AAP संयोजक, CM दिल्ली), अखिलेश यादव (SP अध्यक्ष), ममता बनर्जी (TMC अध्यक्ष), तेजस्वी यादव (RJD नेता, डिप्टी CM बिहार), हेमंत सोरेन (JMM नेता, CM झारखंड), शरद पवार/सुप्रिया सुले (NCP नेता), सीताराम येचुरी (CPM), डी राजा (CPI), दीपांकर भट्टाचार्य (CPIML), फ़ारूख़ अब्दुल्ला (NC), महबूबा मुफ़्ती (PDP) शामिल हुए हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इन नेताओं को एक साथ एक मंच पर लाना मुश्किल था, इसमें ऐसे भी दल है, जो कांग्रेस से सीधे तौर पर बात नहीं करना चाहते थे। तब कांग्रेस ने ऐसे नेताओं को एक मंच पर लाने की जिम्मेदारी नीतीश कुमार को दी। जिसके बाद सभी महत्वाकांक्षाओं को भूलकर आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए एक साझा रणनीति बनाने में सहमत हुए।