PM Modi ने कहा, Congress ने गठबंधन का नाम इसलिए बदला ताकि कारनामे छिपा सकें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के सीकर पहुंचे, उन्होंने जहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के गठबंधन इंडिया पर हमला बोलते हुए कहा, सिमी के नाम में भी इंडिया था, उसने नाम बदलकर पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) कर दिया। विपक्ष ने भी गठबंधन का नाम इसलिए बदला ताकि अपने कारनामे छिपा सकें।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब लूट का बाजार है। हर सरकार को अपने काम का हिसाब देना होता है, लेकिन क्या राजस्थान में कांग्रेस अपने काम का हिसाब देती है? इन्होंने समय को आपसी खींचतान में, वर्चस्व की लड़ाई में बरबाद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान में दलितों पर अत्याचार हो रहा है, नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। हमारे तीज-त्योहारों पर खतरा मंडराता रहा है, कब गोलियां चल जाए, कर्फ्यू लग जाए, कोई नहीं जानता।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन का नाम बदलकर नया पैंतरा चला है। कंपनी जब बदनाम हो जाए तो कंपनी वाले नया बोर्ड लगाकर लोगों को मूर्ख बनाते हैं। कांग्रेस और उसकी जमात उन्हीं कंपनियों को कॉपी कर रही है।