सरकारी महासम्मेलन में PM Modi ने कहा, Digital लेनदेन बन गया भारत की पहचान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वें भारतीय सहकारी महासम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने बीते 9 सालों में सहकारिता क्षेत्रों के बारे में हुए बदलावों और सरकार के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारा देश आज विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है। हमारे हर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी को कोशिश करना जरूरी है। जब विकसित भारत के लिए बड़े लक्ष्यों की बात आई तो हमने सहकारिता को एक बड़ी ताकत देने का फैसला किया। हमने पहली बार सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाया, अलग बजट का प्रावधान किया।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित कर कहा, आज को-ऑपरेटिव को वैसी ही सुविधाएं वैसे ही प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जैसे कार्पोरेट सेक्टर को दिए जाते हैं। टैक्स की दरों को कम कर सहकारी समितियों की ताकत बढ़ाने के लिए भी कम किया गया है।
पढ़े: बीजेपी अध्यक्ष JP Nadda करेंगे बीजेपी मुख्यालय में Meeting
उन्होंने आगे कहा कि साल 2014 से पहले किसान कहते थे कि उन्हें सरकार की मदद कम ही मिलती है और वो भी बिचौलियों के खातों में जाती थी लेकिन अब पिछले 9 सालों में स्थिति बिल्कुल बदल गई है। आज छोटे किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है, कोई बिचौलिया नहीं, कोई फर्जी लाभार्थी नहीं।