PM Modi ने सभी सांसदों को कहा, गरीबों के लिए करें काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सांसदों के साथ मुलाकात कर सांसदों को चुनाव में जीत का मंत्र भी दिया। खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि वो गरीबों के लिए काम करें, साथ ही उन्होंने आने वाले समय में दक्षिण भारत के राज्यों पर भी ध्यान बढ़ाने के लिए कहा है।
Asaduddin Owaisi ने गुरुग्राम की मस्जिद में मारे गए इमाम के पिता से की बात, दिया मदद का आश्वासन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष की रेवड़ी संस्कृति की वजह से देश को बहुत नुकसान हो रहा है। प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से रेवड़ी संस्कृति का मुकाबला करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि एक सांसद के तौर पर हमें अपनी भाषा पर संयम रखने की जरूरत है। विपक्षी दल आपको उकसा सकते है लेकिन आपको अपनी भाषा पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। इससे विपक्ष को किसी तरह का विवाद पैदा करने का मौका नहीं मिल पाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा कि वह तथ्यों के आधार पर विपक्षी गठबंधन का सामना करें।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक के दौरान सभी सांसदों से समाज के सभी वर्गों के लिए काम करने को भी कहा है। उन्होंने सभी सांसदों को अपने लोकसभा क्षेत्रों में लोगों से संपर्क बढ़ाने को कहा है।