पंचायती राज कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हर 5 साल के लिए लक्ष्य तय करना होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंचायती राज्य परिषद कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर कहा कि हमें हर जिले के स्तर को ऊपर ले जाना है। इसके लिए 5 साल के लिए लक्ष्य तय करना होगा। एक साल में 3 विषय तय कर सभी विभाग से मिलकर काम करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साल भर में हमें 4-5 मौके ऐसे निकालने होंगे, जिसमें पंचायत के नेतृत्व में पूरे जिले का जन सामान्य उससे जुड़ जाए। पहले 70 हजार करोड़ रुपये का अनुदान मिलता था, आज वही अनुदान 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है। हम 30 हजार से ज्यादा नए जिला पंचायत भवन बना चुके हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि हम संस्कारों में विश्वास करते हैं, हम सामूहिकता के संस्कारों के साथ सामूहिक जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ें। हम समर्पण में विश्वास करते हैं, इसलिए जो जिम्मेदारी मिले, उसके लिए निरंतर अपनी योग्यता और अपना कौशल बढ़ाते जाएं।