PM Narendra Modi के कार्यक्रम में Sharad Pawar हो सकते हैं शामिल, Sanjay Raut ने दी सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं, उन्हें यहां लोकमान्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मुख्य अतिथि के तौर पर आ सकते हैं। हालांकि उनके इस फैसले से महाविकास अघाड़ी में हलचल मच गई है। इस बारे में एमवीए नेताओं का मानना है कि शरद पवार को कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे विपक्ष की एकजुटता को लेकर गलत संदेश लोगों तक जाएगा।
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर इस समय शरद पवार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जाएंगे तो लोगों तक विपक्षी गठबंधन को लेकर क्या मैसेज जाएगा, इसकी जानकारी होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि जब विपक्षी गठबंधन- एमवीए और INDIA के नेता ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होते हैं तो इससे लोग कंफ्यूज होते हैं। शरद पवार अनुभवी नेता हैं, जिन्हें ये सब बताने की जरूरत नहीं है। दूसरी ओर कांग्रेस ने भी शरद पवार से कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का आग्रह किया है।