प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में कहा, हमने लालफीताशाही को रेड कार्पेट में बदल दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स (BRICS) बिजनेस फोरम को संबोधित प्रधानमंत्री ने भारत को निवेश के लिए एक स्वागत योग्य स्थान बताते हुए कहा कि देश की खतरनाक लालफीताशाही अब 'रेड कार्पेट' में बदल गई है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार एक नए भारत की नींव रख रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज, भारत देश दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। लोगों की आय बीते 9 सालों में लगभग दोगुनी हो गई है। भारत में हर जगह यूपीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है, सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में होता है। भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। बीते सालों में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हुई है। रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्रों को निजी क्षेत्र के लिए खोल दिया गया है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के लोगों ने साल 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इस समय ब्रिक्स समूह के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर हैं। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की सदस्यता वाले समूह ब्रिक्स का साल 2019 के बाद यह ऐसा पहला सम्मेलन है, जिसमें सभी नेता व्यक्तिगत रूप से शामिल हो रहे हैं।