Rahul Gandhi ने PM Modi पर निशाना साधकर कहा, मणिपुर में सेना 2 दिनों में हालात संभाल सकती थी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने संसद में 2 घंटे 13 मिनट तक भाषण दिया और आखिरी के दो मिनट में मणिपुर की बात की। मणिपुर में महीनों से आग लगी हुई है, हत्या और बलात्कार जैसे अपराध हो रहे हैं। प्रधानमंत्री कल सदन में हंस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे। ये उनको शोभा नहीं देता, विषय कांग्रेस या मैं नहीं था, मणिपुर था।
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने जी20 के एक सत्र में कर्ज में डूबे देशों की मदद का किया आह्वान
उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भारत माता की हत्या की कर दी, मैंने यह बात लोकसभा में यूं ही नहीं कही। मणिपुर में हमें मैतई इलाके में कहा गया कि आपकी सुरक्षा टीम में अगर कोई कुकी आया तो उसकी हत्या कर देंगे, यही बात कुकी इलाके में मैतई के लिए कहा गया। राज्य को बांट दिया गया है। इसी कारण से मैंने कहा कि बीजेपी ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या कर दी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर जा नहीं सकते तो कम से कम बोलें तो सही। भारतीय सेना इस मामले को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन प्रधानमंत्री मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जाकर समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि आइए बात शुरू करें, लेकिन मुझे उनका ऐसा कोई इरादा नहीं दिखता।