रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने Barak Obama की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें सोचना चाहिए, उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमले किए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारतीय मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि ओबामा को भूलना नहीं चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां दुनिया में रहने वाले सभी लोगों को भी परिवार का सदस्य मानता है। उन्हें अपने देश के बारे में सोचना चाहिए कि उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में एक कार्यक्रम में कहा कि मुस्लिम देश भी मानते हैं कि आतंकवाद अस्वीकार्य है। भारत और अमेरिका के संयुक्त बयान में कहा गया है कि आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्यवाही होना चाहिए।
पढ़े: BRS नेता KT Rama Rao ने विपक्ष की बैठक पर कहा, लगता है हम पर किसी को हटाने का जुनून है।
बता दें कि बराक ओबामा ने कहा था कि अगर भारत अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करता तो आशंका है कि देश बिखर जाएगा।