कांग्रेस नेता Randeep Surjewala ने नूंह हिंसा मामले में कहा, मुख्यमंत्री जानते थे कि हिंसा होने वाली है
हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जानते थे कि हिंसा होने वाली है। उन्होंने इसे सरकार की साजिश करार दिया है।
विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं की बैठक आज, मणिपुर दौरे से लौटे सांसद पेश कर सकते हैं रिपोर्ट
उन्होंने बीजेपी और जेजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हिंसा राज्य सरकार की साजिश का हिस्सा है। इंटेलिजेंस इनपुट खट्टर सरकार के पास था, खट्टर सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी रही?
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने राज्य सरकार से पूछा कि नूंह के एसपी को उसी समय ही क्यों छुट्टी पर भेजा गया। मोनू मानेसर हत्या का आरोपी है, उसने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया, सरकार ने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया और अनिल विज उसे क्लीनचिट देते फिर रहे हैं। बता दें कि हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया।