संसद में पेश किया जाएगा दिल्ली सर्विस बिल, सांसद Sanjay Singh ने कहा- राज्यसभा में नहीं होने देंगे पास
लोकसभा में मानसून सत्र में दिल्ली सर्विस बिल पेश किया जाएगा, यह बिल राजधानी दिल्ली में ग्रुप ए के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग और डिपॉर्टमेंट एलाकेशन का काम करेगा। इस अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के पास राज्यसभा में पर्याप्त संख्या बल है, इसलिए वे यह बिल पास नहीं होने देंगे। यह बिल असंवैधानिक है क्योंकि इससे जनता द्वारा दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री के अधिकार छीने जा रहे हैं।
संजय सिंह ने आगे कहा कि सदन में अभी अविश्वास प्रस्ताव लंबित है लेकिन इसके बावजूद इस तरह का बिल लाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। भले ही लोकसभा में हमारे पास संख्या बल नहीं है लेकिन राज्यसभा में है।
बता दें कि लोकसभा में आज गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली से जुड़े अध्यादेश के बजाय तुरंत इस विधेयक को लाने के लिए सदन में अपनी बात रखेंगे।