मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने किया ऐलान, डॉक्टरों को मिलेगा सातवें कमीशन का वेतनमान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में मौजूद मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों को 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग का वेतनमान मिलेगा और वेतन वृद्धि मिलेगी। सभी विभागों के डॉक्टरों को समय अनुसार वेतनमान दिया जाएगा और प्रमोशन के बिना ही पांच, दस और पंद्रह साल में वेतन बढ़ोतरी दी जाएगी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में 482 करोड़ रुपये के आपातकालीन चिकित्सा विभाग के साथ 2000 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन कर कहा, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को भी 1 जनवरी 2016 से सातवां वेतन आयोग वेतनमान मिलेगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 245 करोड़ रुपये की चिकित्सा सुविधाओं की आधारशिला रखी, जिसमें 18 वीं सदी का दोबारा डिजाइन किया गया हेरिटेज हमीदिया अस्पताल परिसर है।
चुनाव आयुक्त चुनावी तैयारियों की जांच के लिए जाएंगे मिजोरम के दौरे पर
शिवराज चौहान ने कहा कि नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) की गिनती की विसंगतियों को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले डॉक्टरों को भी सरकारी डॉक्टरों की तरह ही सुविधाएं मिलेगी। शहर के 11 नर्सिंग होम की शिफ्टिंग के नियमों को सरल बनाया जाएगा।