Supriya Sule ने कहा, NCP पार्टी में कोई टूट नहीं, Ajit Pawar हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता
एनसीपी में टूट के सवाल पर शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि पार्टी टूटी नहीं है, हम सब एक हैं, आज भी हमारी पार्टी एक है। हमारा बीजेपी के साथ कोई गठबंधन नहीं है, एनसीपी का एक गुट सत्ता में है और एक विपक्ष में, हमारी पार्टी टूटी नहीं है। अजित पवार एनसीपी के वरिष्ठ नेता हैं।
Mamta Banerjee ने चंद्रयान को लेकर बधाई देते हुए कहा, जब चाँद पर गए थे Rakesh Roshan
सुप्रिया सुले ने देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर मैं उनकी जगह होती तो मुझे बुरा लगता। 105 लोगों को चुनना और उपमुख्यमंत्री बनना, उनकी पार्टी ने फडणवीस का अपमान किया है। चंद्रयान-3 की कामयाबी पर सुप्रिया सुले ने कहा कि ये उपलब्धि इसरो की है, जवाहरलाल नेहरू ने पहले प्रधानमंत्री के तौर पर विज्ञान का प्रचार किया था।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि जब से अजित पवार एनसीपी के विधायक तोड़कर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए हैं तब से एनसीपी के दो गुट हो गए हैं। एक सरकार के साथ और दूसरा विपक्ष में हैं। दोनों ही पक्ष पार्टी को लेकर अपना दावा जता रहे हैं।