जी20 के डिनर निमंत्रण पर प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखे होने पर मचा बवाल, शरद पवार ने कहा, देश का नाम बदलने का अधिकार नहीं
जी20 के डिनर में राष्ट्रपति को 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखे जाने पर बवाल हुआ, जिस पर अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने इस मामले में कहा कि किसी को भी देश का नाम बदलने का अधिकार नहीं है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रमन सिंह को दरकिनार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बुलाई गई बैठक में उन सभी पार्टियों के प्रमुखों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत होगी, जो 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा हैं। नाम को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि सत्तारूढ़ दल देश से जुड़े नाम को लेकर क्यों परेशान है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
संविधान में भारत का नाम बदला जाएगा, इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। पवार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन के सभी दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा लेकिन नाम बदलने का अधिकार किसी को नहीं है। कोई भी देश का नाम नहीं बदल सकता।