Digvijay Singh ने पंचायत चुनाव को लेकर कहा, West Bengal में जो हो रहा, वह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रशंसक रहा हूं, लेकिन मौजूदा हालात हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छे नहीं हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि पश्चिम बंगाल में एक बार फिर 697 बूथों पर चुनाव होने जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के जिन जिलों में दोबारा वोटिंग की घोषणा की गई, उनमें सबसे ज्यादा मुर्शिदाबाद में बूथ हैं। मालदा में 112 बूथ, नादिया में 89 बूथ, 24 परगना जिलों में 46 और 36 बूथों और अन्य जगह पर वोटिंग होगी।
पढ़े: Uddhav Thackeray ने कहा, बीजेपी वादा न तोड़ती तो आज BJP-Shivsena दोनों के मुख्यमंत्री होते
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव की हालिया स्थिति डरावनी है। जो हुआ वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, जो हो रहा है वह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वोटिंग के दौरान हुई हिंसा के लिए टीएमसी की कड़ी आलोचना कहा कि पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का दावा करने के लिए मार दिया जा रहा है, कांग्रेस उसी टीएमसी से हाथ मिला रही है।