Karnataka Legislative assembly election 2023: Rahul Gandhi ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, उन्हें 40 से अधिक सीटें न दें
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत सत्ता पाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाते दिख रहे हैं। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस को कम से कम 150 सीटें देने का अनुरोध किया और बीजेपी को 40 से ज्यादा सीटों पर चुनाव न जीताने की अपील की है। राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के कई घोटालों का जिक्र किया और लोगों से चुनाव को लेकर चार वादे भी किए।
पढ़े: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में
कर्नाटक के हावेरी के हंगल की जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग कांग्रेस को कम से कम 150 सीटें दें वरना बीजेपी फिर से सरकार बनाने की कोशिश करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं लेकिन वह 40 प्रतिशत कमीशन लेने वाले भ्रष्ट नेताओं के साथ मंच साझा करते हैं। इससे साफ दिखाई देता है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं लड़ते हैं।
पढ़े: Rahul Gandhi ने Karnataka में रैली के दौरान कहा, BJP हर काम का लेती है 40% कमीशन
राहुल गांधी ने आगे कहा है कि बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को टिकट नहीं दिया, क्योंकि वह भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं थे और उन्होंने 40 प्रतिशत कमीशन नहीं लिया था। बीजेपी ने पैसे के जरिए विधायकों की 'चोरी' करके सरकार बनाई थी।
पढ़े: कर्नाटक विधानसभा के बारे में