मणिपुर के सीएम N Biren Singh ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah से की मुलाकात, दावा किया, 13 जून के बाद किसी की नहीं हुई मौत
मणिपुर राज्य में कुकी और मेइती समुदाय के बीच शुरू हुई हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। इसी बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हिंसा की पूरी जानकारी दी और दावा किया कि मामले में काफी हद तक काबू पा लिया है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बैठक के बाद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य में जमीनी स्तर पर बदलती स्थिति के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने आगे कहा कि 13 जून के बाद से हिंसा के कारण किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार मणिपुर में सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
पढ़े: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने Smart City Project के तहत शहीद स्मारक की रखी आधारशिला
अमित शाह और मुख्यमंत्री बीरेन सिंह बैठक के समय बीजेपी के कुछ नेता भी शामिल थे। इससे पहले भी गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक की, जिसमें उन्होंने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिन से ही मणिपुर की समस्या का समाधान निकालने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ मार्गदर्शन कर रहे हैं।