मंत्रिपरिषद में बदलाव के बीच PM Modi, Amit Shah और JP Nadda ने की बैठक
केंद्रीय मंत्रिमंडल और बीजेपी संगठन में बदलाव की अटकलों के प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई है। इस बैठक में जेपी नड्डा भी उपस्थित रहे, यह बैठक लगभग 4 घंटे चली।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इस बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा हुई, बीते कुछ दिनों से बीजेपी के बड़े नेताओं की लगातार बैठकें हो रही हैं। हाल ही में जेपी नड्डा, अमित शाह और बीएल संतोष की भी बैठक हुई थी, पिछले दिनों चार राज्यों के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी बदले गए हैं। 20 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से पहले का समय मंत्रिपरिषद में फेरबदल या बदलाव का आखिरी मौका हो सकता है। इसलिए संभावना है कि मंत्रिपरिषद में फेरबदल या विस्तार हो।
पढ़े: Uniform Civil Code को लेकर केंद्रीय मंत्री Sanjeev Balyan निकालेंगे कांवड़ यात्रा
आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर मंत्रिपरिषद में फेरबदल उसी तरह से भी किया जाएगा। बता दें कि साल के आखिर में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा में चुनाव होने वाले हैं।