PM Narendra Modi ने Chhattisgarh में कहा, छत्तीसगढ़ के निर्माण में BJP की अहम भूमिका रही है
छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित कर कहा कि छत्तीसगढ़ वो राज्य है, जिसके निर्माण में बीजेपी की अहम भूमिका रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की करोड़ों रुपये की योजनाओं का भी जिक्र किया।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जिनके दामन दागदार हैं, वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। जो कभी एक-दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे, आज वे साथ आने के बहाने खोज रहे हैं। अगर वो भ्रष्टाचार की गारंटी है, तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के चुनावी वादों का जिक्र कर कहा कि गंगा जी की कसम खाकर एक घोषणा-पत्र जारी कर उसमें बड़ी-बड़ी बातें की थी। आज उस घोषणा-पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त ही चली जाती है।
पढ़े: मंत्रिपरिषद में बदलाव के बीच PM Modi, Amit Shah और JP Nadda ने की बैठक
उन्होंने बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि Coal माफिया, Sand माफिया, Land माफिया यहां फल-फूल रहे हैं। यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग मेरे खिलाफ साजिशें रचेंगे, लेकिन जो डर जाए वह मोदी नहीं हो सकता है।