PM Narendra Modi ने Shyama Prasad Mukherjee की जयंती पर कहा, उनके सिद्धांत देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि उनके आदर्श और सिद्धांत हर पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि महान राष्ट्रवादी चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। सशक्त भारतवर्ष बनाने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके आदर्श और सिद्धांत देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजाद भारत के पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया था। उन्होंने 21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी।
पढ़े: Sharad Pawar से बगावत के बाद Ajit Pawar ने कहा, आप 83 साल के हो गए हैं, आप कभी रुकेंगे या नहीं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि एकता और अखंडता के लिए उन्होंने जो योगदान दिया, उसके लिए देश हमेशा उनका कर्जदार रहेगा। उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अपने जीवन से सिखाया कि राष्ट्रहित से बढ़कर कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने पहली औद्योगिक नीति की नींव रख भारत की प्रगति के मार्ग प्रशस्त किए।