PM Narendra Modi ने Telangana में कहा, देश का कोई भी हिस्सा विकास की संभावना में पीछे नहीं रहना चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में 6 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों की ताकत ने हमेशा देश की ताकत बढ़ाई है। आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, इसमें तेलंगाना के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के कदम बढ़ा रही है तब तेलंगाना के सामने मौके ही मौके हैं। उन्होंने कहा कि आज का भारत नया भारत है, हमारा देश बहुत सारी ऊर्जा से भरा हुआ है।
21वीं सदी के इस दशक में हमारे पास सुनहरा समय आया है, जिसका हमें हर पल का पूरा इस्तेमाल करना है। देश का कोई भी हिस्सा विकास की संभावना में पीछे नहीं रहना चाहिए।