उत्तराखंड के मुख्यमंत्री Pushkar Dhami ने UCC पर केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के साथ की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद से देशभर में UCC पर चर्चा हो रही है। इस मामले में उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड(UCC) को लागू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पहला राज्य बन सकता है, जहां समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हो जाए। इस कानून के लिए एक ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इन सब खबरों के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
खबर के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उत्तराखंड राज्य में UCC को लेकर अहम बैठक हुई। इस बैठक में उत्तराखंड UCC ड्राफ्टिंग कमेटी की अध्यक्ष जस्टिस रंजना देसाई भी उपस्थित रहीं। हालांकि अभी तक बैठक में हुई चर्चा को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
पढ़े: Sharad Pawar ने Satara में कहा, BJP खेल खेलती है, उसे उसकी सही जगह दिखाकर रहेंगे
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू कर के रहेंगे। इसे लागू करने के लिए सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों से भी सुझाव मांगे गए थे। कमेटी ने एक ऑनलाइन पोर्टल बनाकर भी सुझाव मांगे थे। UCC का मसौदा तैयार करने के लिए सरकार ने एक्सपर्ट की एक कमेटी बनाई थी।