Rahul Gandhi ने Manipur का Video जारी कर कहा, नफरत छोड़ो, मणिपुर जोड़ो
मणिपुर में दो महीने से जातीय हिंसा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने अपनी यात्रा का एक वीडियो शेयर कर मणिपुर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सभी पक्षों से राज्य में स्थायित्व के लिए बातचीत के लिए प्रोत्साहित किया।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
राहुल गांधी ने आगे कहा कि नफरत छोड़ो, मणिपुर जोड़ो। मणिपुर दो महीनों से जल रहा है, अब शांति की जरूरत है। लोगों से अपील है कि आगे बढ़ने के लिए शांति ही इकलौता रास्ता है। इसलिए अब समय आ गया है कि सद्भाव के लिए स्थायी समाधान पर चर्चा की जाए।
बता दें कि राहुल गांधी बीते महीने 29 जून को दो दिन के दौरे पर मणिपुर पहुंचे थे, तब बिष्णुपुर के पास पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले को रोक दिया था, जिससे हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था। हालांकि पुलिस ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया था कि राहुल गांधी की सुरक्षा के चलते काफिला रोका गया था। राहुल गांधी ने यात्रा की समाप्ति पर कहा कि मणिपुर को शांति चाहिए, मैं कुछ राहत शिविरों में गया, जिनमें कमियां हैं, सरकार को इस पर काम करना चाहिए।