Uddhav Thackeray के बयान पर Devendra Fadnavis ने किया पलटवार, कहा दिमाग का इलाज कराएं
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के बयान पर पलटवार करते हुए दिमाग का इलाज कराने की सलाह दी है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लग रहा है कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति के कारण शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख को दिमागी इलाज करवाने की जरूरत है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को नागपुर का कलंक बताया था। जिसके जवाब में फडणवीस ने कहा कि विपक्षी को वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम के प्रभाव का सामना करते हुए देखकर मुझे दुख होता है। मुझे लगता है कि उन्हें मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपों पर प्रतिक्रिया देना अनुचित है। उनकी हालिया मानसिक स्थिति को हमें समझने की कोशिश करनी चाहिए, उस पर प्रतिक्रिया न देना ही बेहतर है।
पढ़े: West Bengal में पंचायत चुनाव में TMC ने 3,700 से ज्यादा ग्राम पंचायतों पर दर्ज की जीत
बता दें कि उद्धव ठाकरे ने कहा था कि भाजपा नेता नागपुर पर एक कलंक हैं, क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह एनसीपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा किया।