Uniform Civil Code के मामले में Shiromani Akali Dal ने किया सवाल, कहा, AAP बताएं क्या है वास्तविक रुख
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और उसका किसी भी समुदाय के सामाजिक रीति-रिवाज़ों से छेड़छाड़ का कोई इरादा नहीं। इस बयान से जाहिर है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आम आदमी पार्टी का रुख क्या है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि भगवंत मान के बयान से कुछ ही दिन पहले आप के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक ने कहा था कि आम आदमी पार्टी सैद्धांतिक रूप से यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन करती है।
उन्होंने कहा था कि हम सैद्धांतिक रूप से यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन करते हैं। संविधान का अनुच्छेद 44 भी इसका समर्थन करता है, लेकिन यह मुद्दा सभी धार्मिक समुदायों से जुड़ा है, इसलिए आम सहमति बनाने की जरूरत है।
आम आदमी पार्टी नेता की टिप्पणी को कांग्रेस के साथ पार्टी के टकराव की तरह देखा जा रहा है। राजनीतिक तौर पर इस मुद्दे को लेकर भगवंत मान की टिप्पणी उनकी पार्टी के सहयोगी की टिप्पणी से बिल्कुल अलग है।
पढ़े: Sanjay Raut ने कहा, BJP अपराधियों की तरह काम करती है
बता दें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सवाल का जवाब देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश में कई समुदायों के विभिन्न रीति-रिवाजों का ज़िक्र कर भारत की तुलना गुलदस्ते से की और पूछा, "क्या गुलदस्ते में सिर्फ एक रंग होना चाहिए...?"
भगवंत मान की टिप्पणी पर शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और नेता दलजीत एस चीमा ने कहा कि भगवंत मान को आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पार्टी का रुख स्पष्ट करने और इस दोहरे मानदंड खत्म करने के लिए कहना चाहिए।