West Bengal में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा राज्यपाल CV Ananda Bose ने दी चेतावनी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने राज्य में बढ़ती हिंसा पर नकेल कसने की कसम खाई। बंगाल में पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी, जब मतदान हो रहा था तब भी मत पेटियां लूटी गई, मतपत्रों में आग लगाई गई और कई जगहों पर बम भी फेंके गए।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग अपने रिमोट से राजनीतिक नियंत्रण कक्ष में बैठकर मैदान में गुंडों को नियंत्रित करते हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी एजेंसियां ऐसे लोगों को उनके किए की सजा दिलाएंगी। चुनाव में जो हिंसा हुई, वह आने वाली पीढ़ी के भविष्य को अंधकार में ले जा रही है। इसलिए ऐसे लोग जो हिंसा करते हैं, उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी कि वे अपने पैदा होने वाले दिन को कोसेंगे।
पढ़े: West bengal में पंचायत चुनाव के लिए vote की गिनती शुरू
बता दें कि इससे पहले राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बारे में अवगत कराया।