Bajrang Sena ने Kamalnath की मौजूदगी में Congress में किया विलय
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ ही समय पहले हिंदूवादी संगठन बजरंग सेना का कांग्रेस में विलय हो गया। बजरंग सेना दल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि पार्टी राज्य की जनता के जनादेश को धोखा देकर सत्ता में आई है और अपने रास्ते से भटक गई है।
पढ़े: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में
बता दें कि बजरंग सेना का यह विलय मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में हुआ। बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश पटेरिया और समन्वयक रघुनंदन शर्मा ने की, आयोजन के समय बजरंग सेना के सदस्य कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को गदा और स्मृति चिन्ह उपहार में दिए।
पढ़े: Sanjay Raut ने बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कमलनाथ ने इस मौके पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ खोखली घोषणाएं करते हैं, क्योंकि चुनाव नजदीक है। उन्होंने अब तक 20,000 से ज्यादा घोषणा की हैं जो अब तक लागू नहीं हुईं।
कमलनाथ ने आगे कहा कि लोगों ने इस बार राज्य में भाजपा की सत्ता को खत्म करने का फैसला कर लिया है। इस मौके पर बजरंग सेना के रजनीश पटेरिया ने दावा किया कि इस विलय से भाजपा की हार सुनिश्चित है।